दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) को अब देश ऐसा एयरपोर्ट घोषित किया गया है जिसने पर्यावरण–अनुकूल पहल को बढ़ावा देते हुए वॉटर पॉज़िटिव स्टेटस हासिल किया है। इस मान्यता का मतलब है कि एयरपोर्ट जितना पानी उपयोग करता है, उससे अधिक मात्रा में पानी का संरक्षण और पुनर्भरण कर रहा है।
आईजीआईए फिलहाल हर वर्ष चार करोड़ से अधिक यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है। एयरपोर्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि वॉटर–पॉज़िटिव दर्जा मिलना दर्शाता है कि हवाई अड्डा प्राकृतिक संसाधनों के जिम्मेदार उपयोग और पर्यावरण प्रबंधन के प्रति गंभीर प्रतिबद्धता रखता है।
उन्होंने यह भी बताया कि यह उपलब्धि एयरपोर्ट को भविष्य में नेट-ज़ीरो उत्सर्जन हासिल करने के लक्ष्य की दिशा में मजबूती देती है। जयपुरियार के अनुसार, जल संरक्षण की यह पहल न केवल प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भरता कम करती है बल्कि पर्यावरण के लिहाज से एयरपोर्ट की सस्टेनेबिलिटी और वहनीय क्षमता को भी बढ़ाती है।

