भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने स्विट्जरलैंड को 5-0 से हराकर एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 के क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। तमिलनाडु के मदुरै अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत की तरफ से जगजीत, ध्यान, विवान और दो गोल कर अधिराज सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम ने आक्रामक रुख अपनाया। पहले क्वार्टर में ही भारत ने अपनी पकड़ मजबूत करते हुए स्विट्जरलैंड की डिफेंस लाइन पर लगातार दबाव बनाए रखा। दूसरे क्वार्टर में भारत ने अपनी लय और तेज कर दी, जिसके बाद स्विस टीम पूरी तरह बैकफुट पर दिखाई दी। भारत ने पहली बार 1997 और फिर 2016 में हॉकी जूनियर विश्व कप का खिताब जीता था, और इस वर्ष टीम उसी फॉर्म को दोहराने की उम्मीद के साथ आगे बढ़ रही है।
भारत ने पूल ‘ए’ में अब तक अजेय रहते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम ने अपने पहले मैच में जर्मनी को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराया था, जबकि अर्जेंटीना के खिलाफ रोमांचक खेल में भारत ने 3-2 से जीत दर्ज की थी। स्विट्जरलैंड पर 5-0 की जीत ने टीम को न केवल शीर्ष स्थान दिलाया, बल्कि नॉकआउट चरण में प्रवेश भी शानदार बनाया।
भारतीय टीम के कप्तान ज्योति सिंह और कोचिंग स्टाफ ने टीम के आत्मविश्वास और रणनीति की सराहना की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी लगातार बेहतर हो रहे हैं और टीम का ध्यान अब क्वार्टर फाइनल में मजबूत प्रदर्शन पर केंद्रित है।
दूसरी ओर, जर्मनी ने अपने आखिरी पूल मैच में अर्जेंटीना को 7-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
अगले मुकाबले में भारत का सामना किस टीम से होगा, इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी, लेकिन टीम के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीदें बेहद ऊँची हैं। भारतीय हॉकी के प्रशंसकों में उत्साह चरम पर है और सभी की नज़रें अब नॉकआउट चरण पर टिकी हुई हैं।

