बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। फुटेज में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर अचानक पलटती दिख रही है। इस दुर्घटना में कपड़ा व्यापारी की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि व्यापारी और उनके साथ मौजूद कोचिंग संचालक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात आईवीआरआई परिसर में आयोजित बिस्मिल नाइट से लौटते समय उनकी लग्जरी कार इज्जतनगर थाने के पास सड़क किनारे बने नाले में जा गिरी। हादसा उस समय हुआ जब सामने चल रही बाइक को बचाने के प्रयास में कार का संतुलन बिगड़ गया और वह दो बार पलटकर नाले में जा गिरी।
मॉडल टाउन निवासी हर्षुल अरोड़ा, जो प्रेमनगर में कपड़ों की दुकान चलाते हैं, अपनी 30 वर्षीय पत्नी शीतू के साथ कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उनके साथ मॉडल टाउन के ही रहने वाले कोचिंग संचालक पारस खेड़ा और उनकी पत्नी भावना खेड़ा भी मौजूद थे। देर रात करीब 12 बजे सभी एक ही कार में वापस लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार के नाले में गिरते ही पीछे आ रहे परिचितों ने तुरंत सभी को बाहर निकाला और निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक शीतू की मौत हो चुकी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनके शरीर की कई हड्डियां टूट गई थीं। पारस की हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली के निजी अस्पताल से दिल्ली रेफर कर दिया गया है, जबकि हर्षुल और भावना का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।

