चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत दर्ज की गई है। विनिर्माण, द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन ने इस तेज़ विकास दर में अहम भूमिका निभाई है।
पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत थी, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 5.6 प्रतिशत रहा था।
मौजूदा कीमतों पर दूसरी तिमाही में जीडीपी में 8.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
विनिर्माण क्षेत्र, जिसका देश की जीडीपी में करीब 14 प्रतिशत योगदान होता है, इस अवधि में 9.1 प्रतिशत की छलांग लगाई। यह वृद्धि पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 2.2 प्रतिशत अधिक है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जीडीपी आंकड़ों को बताया उत्साहजनक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी तिमाही की तेज़ वृद्धि दर की सराहना करते हुए इसे उत्साहित करने वाला संकेत बताया। सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि ये नतीजे सरकार की विकासोन्मुख नीतियों और निरंतर किए जा रहे सुधारों का परिणाम हैं।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इतनी मजबूत वृद्धि दर देश की जनता की मेहनत, नवाचार और उद्यमिता का प्रतीक है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार भविष्य में भी सुधारों की रफ्तार बनाए रखेगी और हर नागरिक के जीवन को आसान बनाने की दिशा में काम करती रहेगी।

